ग्राम राजियासर मीठा में मिनी बैंक का उद्घाटन

निकटवर्ती ग्राम राजियासर मीठा में ग्राम सेवा सहकारी समिति की मिनी बैंक का उद्घाटन पूर्व प्रधान पुसाराम गोदारा, कांग्रेस के जिलाध्यक्ष भंवरलाल पुजारी , पूर्व कृषि मंडी के अध्यक्ष सुरजाराम ढाका, सरपंच केशरसिह राठौड़ ने फिता काट कर किया। उद्घाटन समारोह में उपस्थित ग्रामीणो को सम्बोधित करते हुए पुसाराम गोदारा ने कहा कि सब के लिए एक , एक के लिए सब सहकारिता को मजबूत बनाते हुए किसानो के लिए मिनी बैंक उपयोगी साबित होगी। मिनी बैंक में नरेगा, बचत योजना, महिलाओं के खाते खोले जाकर बचत करने का अवसर मिलेगा। सरकार सहाकारिता को ओर प्रभावशाली बनाने के लिए मिनी बैंको क ी स्थापना की जा रही है।

कार्यक्रम में जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष भंवरलाल पुजारी, सुरजाराम ढाका ने सहकारिता पर प्रकाश डाला। सरपंच केशरसिह ने अतिथियों का स्वागत करते हुए मिनी बैंक की आवश्यकता बताते हुए ग्रामीणो को इसका लाभ मिलेगा। ग्राम सेवक भंवरसिह ने अतिथियों का आभार व्यक्त किया। इस अवसर तिलोकसिह राव, नेमीचंद भास्कर सहित ग्रामीण उपस्थित थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here