बैंडमिन्टन प्रतियोगिता का फाइनल सेठ जी एल बिहानी कॉलेज ने जीता

महाराजा गंगासिह विश्वविद्यालय बीकानेर द्वारा सोनादेवी कन्या महाविद्यालय में आयोजित अन्तर्महाविद्यालय बैंडमिन्टन प्रतियोगिता का फाइनल सेठ जी एल बिहानी कॉलेज ने जीता। प्राचार्य संतोष व्यास ने बताया कि बंैडमिन्टन प्रतियोगिता का फाइनल मैच सोनादेवी कन्या महाविद्यालय सुजानगढ व सेठ जी एल बिहानी कॉलेज श्री गंगानगर के मध्य खेला गया जिसमें गंगानगर की टीम ने 21-7,23-20, 21-16 से विजय श्री हासिल की।

बिहानी कॉलेज गंगानगर की खिलाड़ी रश्मि जुनेजा ने सर्वश्रेष्ट प्रदर्शन किया। प्रतियोगिता के बाद आयोजित कार्यक्रम में प्राचार्य संतोष व्यास ने सेठ जी एल बिहानी कॉलेज गंगानगर की खिलाडिय़ों को चल वैजयंती खिताब दिया गया। कार्यक्रम में सभी विजेता व उपविजेता खिलाडिय़ों को प्रमाण पत्र व पुरस्कार प्रदान किया गया। प्राचार्य संतोष व्यास ने सभी खिलाडिय़ों से सायना नेहवाल का अनुकरण करने का आह्वान करते हुए कहा ओलम्पिक में खेलने के लिए स्वयं को तैयार करे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here