स्थानीय बाल भारती विद्यापीठ शिक्षण संस्थान में 57वीं जिला स्तरीय कबड्डी 14 वर्षिय छात्र-छात्राओं की प्रतियोगिता का शुभारम्भ डीएसपी नितेश आर्य, बीईईओं रामनिवास घोटिया,नायब तहसीलदार सुभाष चौधरी, एबीईईओ सुरजाराम बिरड़ा ,सुरजाराम डाबरिया व प्रधानाचार्य बंशीधर यादव , लक्ष्मणराम खिलेरी के आतिथ्य में आगाज हुआ। प्रतियोगिता का शुभारम्भ ध्वजारोहण व मां सरस्वती के दीप प्रज्ज्वलन कर किया। समारोह के मुख्य अतिथि नितेश आर्य ने खिलाडिय़ो को सम्बोधित करते हुए कहा कि खेलो से सर्वांगीण विकास सम्भव है। मनुष्य के लिए खेल व शारिरीक व्यायाम अति आवश्यक है। खेल को खेल की भावना से खेलकर आग बढने का आह्वान करते हुए अनुशासन ,नैतिकता,कर्तव्यनिष्ठता के साथ शिक्षा के महत्व पर प्रकाश डाला। कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे बीईईओ रामनिवास घोटिया ने कहा कि खेलो का उद्देश्य ही शारिरीक बलता , स्वस्थता के साथ खेलो के साथ विद्यालय का गौरव बढाने का है।
खेलो के जरिये सामाजिक समरसता ,भाईचारा, प्रेम बढता है। इस लिए खेल का खेल की भावना से देखकर अपनी प्रतिभा का परिचय दे। प्रधानाचार्य बंशीधर यादव ने कहा कि प्रतिस्पद्र्धा के युग में अनुशासन का महत्व समझते हुए अपनी कला कौशल का परिचय खेल के जरिये देकर विद्यालयों व समाज व राष्ट्र का उत्थान करने में सहयोग करे। इस प्रतियोगिता में जिले भर से 16 टीमें बालक व 8 टीमे बालिकाओं की भाग ले रही है। प्रतियोगिता का उद्घाटन मैच मोतीसिह शिक्षण संस्थान राजगढ ने निरकारी शिक्षण संस्थान कल्याणपुरा को पराजित किया। अन्य मैचो में बालिका भीमसरिया स्कूल ने भोजलाईविद्यालय , बाबा सोमनाथ स्कूल सरदारशहर ने राउप्रा विद्यालय बीजाबास राजगढ को हराया। इससे पूर्व में अतिथियों का नोपाराम मंडा, भागीरथ पचार, कमल कुमार जाखड़, बनवारीलाल कुल्हरी, महेन्द्र देवल, सुरेश रतावा, योगेश सविता ने माल्यार्पण कर स्वागत किया।