लोक देवता बाबा रामदेव जी का मेला निकटवर्ती ठरड़ा में भरा गया। मेले में सुजानगढ़ व आस-पास के गांवों के हजारों श्रद्धालुओं ने बाबा रामदेव के धोक लगाकर मन्नत मांगी। सोमवार शाम से ही मेले में जातरूओं के आने का सिलसिला शुरू हुआ जो मंगलवार देर शाम तक अनवरत जारी था। सोमवार रात्री को मन्दिर परिसर में बाबा रामदेव का जागरण लगाया गया। जिसमें गायक कलाकारों ने अनेक सुमधुर प्रस्तुतियों से श्रोताओं को सुर सरिता में गोते लगवाये।
jay baba ramdev