आगामी 23 सितम्बर को मुख्यमंत्री अशोक गहलोत की प्रस्तावित सुजानगढ आगमन की तैयारियों को लेकर जिला कलक्टर विकास एस भाले, एसपी ओमप्रकाश , पूर्व मंत्री व विधायक मा.भंवरलाल मेघवाल ने व्यवस्थाओं का जायजा लिया। कोठारी कुंज स्थित 825 करोड़ रूपये की लागत से बनने वाले आपणी योजना के तहत पानी के स्टोरेज का शिलान्यास मुख्यमंत्री अशोक गहलोत करने पहुंचेगे। सभा स्थल की तैयारियों व हेलीपेड की व्यवस्थाओं का जायजा जिला कलक्टर व एसपी सहित प्रशासनिक अधिकारियों व कांग्रेस पार्टी के वरिष्ठ नेताओं ने लिया। इस अवसर पर जिला कलक्टर विकास एस भाले ने बताया कि आपणी योजना के तहत 450 गांव व पांच शहर इस योजना से लाभाव्रित होगे।
योजना की महत्ता बताते हुए उन्होने बताया कि 325 करोड़ रूपये नागार्जुन कम्पनी को स्वीकृत किए जा चूके है। रतनगढ , छापर , बीदासर, सुजानगढ, राजलदेसर सहित अनेक गांव को इंदिरा गांधी केनाल का मीठा पानी उपलब्ध होगा। जिससे के लिए सुजानगढ-छापर मार्ग पर कोठारी कुंज स्थित बड़ा पानी का भण्डारण बनाया जायेगा। जिसका शिलान्यास मुख्यमंत्री अशोक गहलोत 23 सितम्बर को करेगें। इस मौके पर कांगे्रस के जिलाध्यक्ष भंवरलाल पुजारी, कांग्रेस नेता रफीक मंडेलिया, अभिनेष महर्षि, रतनगढ प्रधान संतोष तालणियां, पूर्व प्रधान पुसाराम गोदारा, रमेश इंदौरिया, सुरजाराम ढाका, राधेश्याम अग्रवाल, प्रदीप तोदी, नन्दलाल सुरोलिया, आपणी योजना के अधीक्षण अभियंता एस के शर्मा ,कार्यवाहक उपखण्ड अधिकारी मूलचंद लूणिया, डीएसपी नितेश आर्य, सुजानगढ थानाप्रभारी रामप्रताप विश्रोई, छापर थानाप्रभारी सत्येन्द्र, सा नि विभाग के सहायक अभियंता एमपीसिंह, धमेन्द्र कीलका, विद्याप्रकाश बागरेचा, घनश्याम नाथ कच्छावा सहित अनेक लोग उपस्थित थे।