चोरी को माल सहित गिरफ्तार किया

दो दिन पूर्व स्टेशन रोड़ स्थित एक मोबाईल की दुकान व गणपति प्लाजा में हुई चोरी का पर्दाफास करते हुए पुलिस ने एक जने को गिरफ्तार कर चोरी में गये मोबाइल , कम्प्यूटर ,एलसीडी बरामद की है। थानाप्रभारी रामप्रताप विश्रोई ने मुखवीर की इतला पर स्टेशन रोड़ स्थित शेर मोहम्मद की तमन्ना मोबाईल व जगदीश पुत्र नारायण की कम्प्यूटर की दुकान में हुई चोरी का पता करते हुए नन्दकि शोर पुत्र नाथूदास 20 वार्ड न. 35 को गिरफ्तार कर तमन्ना मोबाइल सेंटर से चुराये गये मोबाइल सैट में नोकिया, सैमसंग व चाइनीज मॉडल के 12 सैट तथा एक कम्प्यूटर सैट , 21 एमपीथ्री, एक एलसीडी बरामद की है।

जगदीश पुत्र नारायण की दुकान से हुए चार कम्प्यूटर चोरी में से एक कम्प्यूटर सैट बरामद करने में पुलिस ने सफलत प्राप्त की है। थानाप्रभारी रामप्रताप विश्रोई ने बताया कि गिरफ्तार उक्त व्यक्ति के साथ एक ओर व्यक्ति चोरी में सलिप्त है जिसकी तलाश की जा रही है। थानाप्रभारी ने बताया कि कस्बें में हुई अन्य चोरियों का भी पता लगाया जा रहा है ओर शीघ्र ही रहस्योद्घाटित किया जायेगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here