रविवार को प्रस्तावित मुख्यमंत्री अशोक गहलोत की सुजानगढ़ यात्रा को लेकर जय निवास पर कांग्रेस कार्यकर्ताओं की बैठक आयोजित की गई। बैठक को सम्बोधित करते हुए विधायक मा. भंवरलाल मेघवाल ने कार्यकर्ताओं को जिम्मेदारियां सौंपते हुए कहा कि आपणी योजना के द्वितीय फेज के शिलान्यास समारोह में तहसील के ग्रामीण अंचल एवं शहरों व कस्बों से आमजन के लिए पंहूचने के लिए तीन सौ से अधिक बसें लगाई गई है। मेघवाल ने कहा कि आपणी योजना का मीठा पानी आने से क्षेत्र की पेयजल समस्या दूर होगी और आमजन को फ्लोराईड युक्त पानी से होने वाली बिमारियों से छुटकारा मिलेगा। मेघवाल ने कार्यकर्ताओं से कहा कि वे घर – घर जाकर योजना का प्रचार करें तथा अधिक से अधिक लोगों को समारोह स्थल पर लेकर आयें। पूर्व शिक्षा मंत्री ने कहा कि ये योजना किसी जाति, धर्म, वर्ण या संगठन अथवा पार्टी के लिए नहीं अपितु प्रत्येक आम आदमी के लिए है।
जिस प्रकार सूर्य धूप देने में, बादल बरसात करने में, आग जलाने में भेदभाव नहीं करती है, उसी प्रकार इस योजना का लाभ बिना किसी भेदभाव के क्षेत्र के प्रत्येक व्यक्ति को मिलेगा। इस अवसर पर जिला अध्यक्ष भंवरलाल पुजारी, पूर्व प्रधान व जिप सदस्य पूसाराम गोदारा, सुरजाराम ढ़ाका, राधेश्याम अग्रवाल, शहर ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष प्रदीप तोदी, नगर कांग्रेस अध्यक्ष रामवतार शर्मा, प्रतिपक्ष नेता रामनारायण प्रजापत, इदरीश गौरी, पार्षद नानू खां, सिकन्दर अली खिलजी, शेर मोहम्मद क्याल, श्रीराम भामा, महावीर जांगीड़, बाबूलाल कुलदीप, महबूब व्यापारी, पूसाराम मेघवाल, पवन रांकावत, इकबाल खां, लक्ष्मीपत प्रजापत, मनोज मितल, उषा बगड़ा, महावीर बगडिय़ा, भंवरलाल बागड़ा, बंटी लाखन, ओमप्रकाश ऑपरेटर, लालचन्द शर्मा, मनोज सिंगोदिया, लाल मोहम्मद लीलगर, प्रेम जोशी, अमित मारोठिया, हाजी गुलाम सदीक छींपा, चम्पालाल तंवर, सागर माली, जगदीश भार्गव, युनूस खां, अयूब नसवाण, खींवाराम मेहरड़ा सहित अनेक कांग्रेस कार्यकर्ता उपस्थित थे।