टेंकर व जीप के आमने सामने भीड़न्त में एक व्यक्ति की मृत्यु

सांडवा थानान्तर्गत सारोठिया-जीली मार्ग पर टेंकर व जीप के आमने सामने भीड़न्त में एक व्यक्ति की मृत्यु हो गई जबकि दो जने घायल हो गये। एक घायल को बीकानेर रैफर किया गया। पुलिस सुत्रो के अनुसार बालूराम पुत्र पदमाराम निवासी गोन्दूसर ने पुलिस लिखित सूचना दी कि मेरा भाई पेमाराम सुजानगढ से गांव गोन्दूसर जा रहा था कि रोही सारोठिया के पास टेंकर चालक ने टेंकर को गफ्लत व लापरवाही से टेंकर को चलाकर जीप को टक्कर मारी जिससे पेमाराम की मृत्यु हो गई। जबकि किसनाराम जाति नायक निवासी चरला गंभीर रूप से घायल होने पर उसे चिकित्सको ने बीकानेर रैफर किया है। भंवरसिह निवासी गोन्दूसर का ईलाज सुजानगढ राजकीय चिकित्सालय में चल रहा है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here