अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद की बैठक रविवार को संभाग प्रभारी हरिवीरसिह की अध्यक्षता में रखी गई। बैठक में गत दिवस को सुजला महाविद्यालय के छात्रसंघ के महासचिव मदन मेघवाल के साथ हुई मारपीट तथा गाली गलोच की गई थी। जिसका छात्र संघ अध्यक्ष हितेश जाखड़ ने विरोध जताकर आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज करवाकर निष्पक्ष जांच की मांग की थी। जिस पर मारपीट करने वाले लोगो ने राजनैतिक फायदा उठाकर षडयंत्र रचकर छात्र संघ अध्यक्ष हितेश जाखड़ व उसके साथियों के खिलाफ सुजानगढ थाने में झुठा मुकदमा दर्ज करवाया है।
बैठक में सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि अगर हितेश जाखड़ व उसके साथियों को झुठे मुकदमे में फंसाया गया तो एबीवीपी के कार्यकर्ता पूरे राज्य में आंदोलन करेगा। जिसकी जिम्मेदारी प्रशासन की होगी। बैठक में तहसील प्रमुख कैलाश बिरड़ा, रामनिवास बिडियासर, विजय चौहान, प्रविण सोनी, राम सैन, भूपेन्द्रसिह राठौड़, अजीज घोसी, सुभाष्ज्ञ हरिजन, प्रेमाराम चौधरी सहित अनेक कार्यकर्ता उपस्थित थे।