
विगत कईं दिनों से हो रही बरसात के कारण कस्बे में गरीबों के आशियाने ढ़ह गये, जिसके कारण उन्हे मजबूरीवश अपने रिश्तेदारों के यहां सामान रखकर रहना पड़ रहा है। कस्बे की गांधी बस्ती में रहने वाले मांगीलाल पुत्र घीसाराम मेघवाल का मकान भी बरसात में ढ़ह गया। जिसके कारण उसे मजबुरीवश अपने भाई के मकान में रहना पड़ रहा है। मांगीलाल मेघवाल ने बताया कि बरसात के कारण उसके दो कमरे व एक रसोई ढ़ह गई। जिसकी वजह से उसे अपने भाई के मकान में रहना पड़ रहा है। भाजपा जिला उपाध्यक्ष यशोदा माटोलिया ने जिला कलेक्टर को पत्र प्रेषित कर बरसात के कारण मकान ढ़हने से बेघर हुए पीडि़तों को मुआवजा देने की मांग की है।