विश्व हिन्दू परिषद के सैकड़ो कार्यकर्ताओ ने एक हस्ताक्षर युक्त ज्ञापन जिला कलक्टर के नाम उपखण्ड अधिकारी को सौपकर सांडवा पशु मेला में गौवंश तस्करी व गौवंश कु्ररता रोकने की मांग की है। ज्ञापन में उल्लेख किया है कि सांडवा ग्राम पंचायत में आयोजित होने वाले पशु मेले में पशुपालको द्वारा बेचे गये गाय, बैल आदि गौवंश के साथ हर बार दूसरे राज्यो से आये हुए खरीददार व्यापारियों द्वारा नृंशसा व्यवहार किया जाता है ये व्यापारी बड़ी संख्या में गौवंश खरीदकर अवैध व क्रूर तरीके से उन्हे ट्रको में लादते है।
ज्ञापन में यह भी बताया कि एक एक ट्रक में 28-35 बैल आदि गौवंश मुंह बांध ठुस-ठुस कर भर दिये जाते जिससे कई बैल तो रास्ते में दम तोड़ देते है। बाहर राज्यो में ले जाकर गौवंश तस्करी कत्लगाह में भेजा जाता है। गौवंश की तस्करी व कू्ररता रोकने की मांग की है। ज्ञापन में किशोरदास स्वामी, देवेन्द्र भाटी, अनिल घासोलिया, धनराज शर्मा, इन्द्रचंद सोनी, विनोद तोषनीवाल, परमानन्द तेजस्वी,पुनमचंद शर्मा, जगदीश, जितेन्द्र, विजय चौहान, कपिल पारीक, राहुल शर्मा, हर्ष दायमा हितेश जाखड़ सहित अनेक लोगो के हस्ताक्षर है।
Sir aaj ki barish ke bare me kya hal h..