सब्जी मंडी के पास पड़ा गंदगी का ढेर

नगरपालिका के सौ कदम दूर सब्जी मंडी के पास गंदगी का साम्राज्य होने से लोगो को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। सब्जी मंडी में सब्जी खरीदने वाले लोगो को नाक पर रूमाल बांधकर सब्जी खरीदने को विवश है। पिछले तीन दिनो पूर्व हुई बरसात से सब्जी मंडी के इर्द-गिर्द कादा-किचड़ बदबू मार रहा है। स्थानीय लोगो ने बताया कि नगरपालिका के पास मात्र सौ कदम दूर गंदगी का ढेर लगा होने से नगरपालिका प्रशासन की सफाई व्यवस्था की पोल खोल रहा है। गंदगी के कारण आवारा पशुओं व लावारिश सुअरो का आंतक बना रहता है। सब्जी मंडी में आने वाली महिलाओं व पुरूषो की सब्जियों के थैले छीन कर आवारा पशु ले जाकर बिखेरने कई घटनाएं सामने आई है। गंदगी के चलते मच्छरो का प्रकोप बढ रहा है। स्थानीय लोगो ने प्रशासन से मांग की है कि सब्जी मंडी के पास गंदगी को तुरन्त प्रभाव से हटाई जाये ताकि लोगो को आने जाने में असुविधा ना हो।

3 COMMENTS

  1. लालत ह जो सुजानगढ़ के मेन मार्केट और वो भी नगर पालिका के पास इतनी भेयंकर सफाई ह जो तस्वीरे नेट पर दरेशय दिखाया गया ह कितनी अछि बात ह जो नगर पालिका के पास में सफाई नहीं करवा सकते तो सुजानगढ़ में सफाई कहा से होगी ………….

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here