सालासर रोड़ के पास चुंगी नाका की गली में गत रात्रि को एक खड़े ट्रक क तीन टायर कोई अज्ञात चोरी कर ले गए। इस मामले में प्रतापति मोटर्स के सोमप्रकाश प्रजापत ने बताया कि पिछले तीन दिनों से बरसात होने के कारण गली में हमारी बस व कई ट्रक खड़े हैं। जिनमें से सोमवार रात को 11 बजे के बाद ट्रक संख्या आरजे 23 जीए 0786 के 70 हजार कीमत के आगे के दोनों टायर व पीछे का एक टायर अज्ञात चोर चुरा ले गए।