कस्बे के ओद्योगिक क्षैत्र में स्थित सागर ऑयल एण्ड जनरल मिल्स में गत रात्रि को चोरो ने धावा बोलते हुए मील की ऑफिस के ताले तोड़कर चोरी करने का प्रयास किया। मिल्ल में कर्मचारी का परिवार अपने क्वाटर के बाहर सो रहा था। सो रही महिला की अचानक ऑंख खुलने से महिला चिलाई ओर चोर भाग छुटे। मिल्ल मालिक के घर कर्मचारी के क्वाटर से रात्रि करीब 1 बजे फोन पर चोरी होने की सूचना मिली। सूचना पाकर सुरेन्द्र मिरणका मिल पर पंहुचे तो देखा कि आफिस का ताला टुटा हुआ और सामान बिखरा हुआ है। आफिस की अलमारी को आंगन में गिरा कर ताला तोडऩे का प्रयास किया गया मगर चोरो को कामयाबी नही मिली। आफिस से लैपटॉप व आफिस टैबल आफिस से नदारद मिले व आफिस की तमाम फाईले व बही खाता बिखरे पड़े मिले।
मौके पर चोरो की हवाई चप्पल पड़ी मिली व चोरो ने सरिया, परखी व फावड़ा आदि औजार मिल के की काम में लिए। पुलिस को सूचना देने पर एएसआई हणुताराम मय जाप्ते मौके पर पंहुचे। चोरो के फूटमार्क दैखने को मिले जब पुलिस ने मिल्ल की बाउण्ड्री वाल के अन्दर चक्कर लगाया तो लैपटॉप व आफिस टैबल अलग-अलग स्थानों पर ऑफिस से दूर मिल परिसर में मिले। शुक्रवार को एएसआई इलियास खां व एएसआई हणुताराम मौका निरीक्षण किया और चोरी गये सामान के बारे में पूछाा तो मिल मालिक ने ऑफिस से एक गौशाला का दान पात्र में अनुमानित 1500 रूपये व पूजाघर से स्फेटिक स्टोन का शिवलिंग तथा छुटपुट सामान चोरी होना बताया गया। मिल मालिक ने अपने ऑफिस के दस्तावेज व फाईलो की पूर्ण होने की पुष्टि नही की। समाचार लिखे जाने तक थाने में इस घटना का किसी प्रकार का कोई मामल दर्ज नही हुआ है।