पेंट्रोल पम्प के पास चाय की दुकान में चोरी

बुधवार रात्रि को शहर में एक साथ आठ दुकानो सहित दो मंदिर में अज्ञात चोरो ने ताले तोड़कर हजारो रूपये नगदी सहित सामान ले गये। प्राप्त जानकारी के अनुसार सालासर रोड़ स्थित खेतान ऑटो सेन्टर, चौधरी टी स्टाल, सांखला रेस्टोरेन्ट, शंकर ऑटो इलेक्ट्रीक , खेतान कार डेकोर, हीरालाल माली टी स्टाल आदि दुकानो के अज्ञात चोरो ने ताले तोड़ कर हजारो की नगदी सहित दुकानो से विभिन्न प्रकार के माल व टायर चोरी कर ले गये। खेतान ऑटो सेन्टर के मालिक भरत खेतान ने बताया कि उनकी दुकान के स्टर का ताला तोड़ के बाद चोर कांच के गेट के कांच तोड़े ओर एक टायर, साढे तीन हजार नगद ले गये बाकी समान का आंकलन नही किया गया है। कालूराम माली ने बताया कि उनकी दुकान से चोर आठ हजार रूपये नगद, पांच ईटॉप डेमो मोबाईल, तीस हजार कीमत के सिगरेट, पान मसाला व तीन हजार के रिचार्ज कुपन ले गये।

हीरालाल माली ने बताया कि छह हजार रूपये नगद ले गये। उधर डीएसपी ऑफिस के समीप पुसाराम गुर्जर की थड़ी के ताले तोड़कर आठ सौ रूपये नगद व एक सिलेण्डर ले गये। इसी क्रम में डीएसपी ऑफिस के समीप तीन मंदिरो के ताले टूटे। रामदेव मंदिर के पुजारी पंकज दाधीच ने बताया कि चोरो ने मंदिर के मुख्य द्वार सहित ग्यारह मकानो के ताले तोड़े जिसमें से एक टीवी व एक हजार रूपये नगद ले गये। मंदिर के पास ही संकट मोचन हनुमान मंदिर के पुजारी दीनदयाल शर्मा ने बताया कि चोरो ने मंदिर के ताले तोड़े। गोगा मेड़ी व माताजी के मंदिर के पुजारी दीपचंद नाई ने बताया कि पांच सौ रूपये नगद ले गये। दस मामले को लेकर सालासर रोड़ स्थित दुकानों में हुई चोरी की घ्टना की जानकारी लेने के लिए हेड कानिस्टेबल बलबीरसिंह मय जाब्ते के मौके पर पहुंचे। उन्होंने सांखला रेस्टोरेंट मेुं चोरी हुआ गल्ला गांव लोढ़सर में लवारिश हालत में बरामद किया। इस मामले को लेकर पूर्व विधायक रामेश्वर भाटी,भाजपा जिला महामंत्री बुद्धिप्रकाश सेानी,पार्षद शेर मोहम्मद क्याल,प्रदीप दर्जी,मोहनलाल सारस्वत,लंकेश अग्रवाल,रामप्रताप बीडासरा,शेखर अग्रवाल,पवन राकंावत,बाबू खां,विजयसिंह सांखला, शंकरलाल प्रजापत,दुर्गाराम बटेसर व जुगलकिशोर मोयल सहित कई लोग मौजूद थे। उक्त लोगो ने एक साथ हुई चोरियों के विरोध में पुलिस प्रशासन के विरूद्ध प्रदर्शन किया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here