राजस्थान ऑटो यूनियन द्वारा विभिन्न मांगो को लेकर चौथे दिन भी क्रमिक अनशन व धरना जारी रहा। ऑटो यूनियन द्वारा दूसरे दिन भी टेम्पूओं की हड़ताल रखी। जिसके कारण आमजन को भारी परेशानी का सामना करना पड़ा। बरसात के समय बस स्टेण्ड से घण्टाघर जाने के लिए लोग टेम्पू के लिए तरसे। नगरपालिका कार्यालय के सामने राजस्थान ऑटो यूनियन के अध्यक्ष सत्यनारायण सांखला, लाल मोहम्मद के नेतृत्व में शनिवार को टेम्पू यूनियन के पदाधिकारी क्रमिक अनशन पर बैठकर विभिन्न मांगो के लिए सरकार ज्ञापन भेजा।