खेमाराम मेघवाल ने बुधवार को अतिवृष्टी से प्रभावित बस्तियों का दौरा किया

पूर्व खनिज राज्य मंत्री खेमाराम मेघवाल ने बुधवार को अतिवृष्टी से प्रभावित बस्तियों का दौरा कर पानी निकासी का पुख्ता प्रबंध करने का प्रशासन से आग्रह किया है। मेघवाल खानपुर रोड़ स्थित जमालपुरा ,तगाला मस्जिद के पास की बस्ती का हालात का जायजा लिया। इस बस्ती में करीबन दस-पन्द्रह घर पानी से घीरे हुए एवं इनके घरके रास्त अवरूद्ध है। वह मौजूद लोगो ने पूर्व मंत्री को अपनी आपबीती सुनाते हुए बताया कि पिछले एक सप्ताह से पानी भरा हुआ है ओर पानी निकासी का कोई भी प्रबंध नही किया जा रहा है। पूर्व मंत्री पत्रकारो से मुखातिब होते हुए कहा कि वर्तमान विधायक मा.भंवरलाल मेघवाल अतिवष्टी से प्रभावित क्षेत्रो का दौरा तो किया है लेकिन कई बस्तियों में पानी निकासी के माकूल प्रबंध नही किए जाने से आज भी लोग बरसाती पानी से परेशान है। मेघवाल के साथ बुद्धिप्रकाश सोनी, पार्षद हाकम अली खां, भाजपा युवा मोर्चा के अध्यक्ष हेमराज माली, वैद्य भंवरलाल, फारूक तगाला, जीतू काजी, महबुब, इलियास, असगर, जाकीर, अनवर सहित अनेक सैकड़ो लोग उपस्थित थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here