आरक्षण संशोधन विधेयक के विरोध में अनारक्षित वर्ग के कार्यकर्ताओं द्वारा अलग-अलग टीम बनाकर शहर सुजानगढ के सभी कार्यालयो एवं विद्यालयों में जाकर कर्मचारियों के काली पट्टी लगाक र विरोध प्रदर्शन किया। 22 अगस्त को सुजानगढ बंद रखने के लिये मुख्य बाजार में व्यापारिक प्रतिष्ठानो से सम्पर्क किया गया। सभी सरकारी कर्मचारी इस दिन सामूहिक अवकाश लेकर विरोध प्रकट करेगे। ग्रामीण क्षेत्र में राधुदास स्वामी , रामचन्द्र जाट, अनिल धनकड़, अजीतसिह, महावीर प्रजापत, बनवारी कुल्हरी, रणजीतसिह, रामेश्वर, भंवरलाल, चैन प्रकाश, सीताराम शर्मा, माणकचंद , राजेश गौड़, सुनील माथुर, कमल जाखड़, बलदेव ढाका, अशोक रांकावत, बालचंद ,लक्ष्मण खत्री, मनोहर सिह, मनीष गोदारा के नेतृत्व में टीम बनाकर गुलेरिया, ठरड़ा, देवानी, सुरवास, गोपालपुरा, सालासर, भीमसर, नोरंगसर, लालगढ, सरोठिया सहित विभिन्न गांवो में जाकर जन जागरण व काली पट्टी बांधकर विरोध प्रदर्शन प्रदर्शन किया।