सुजानगढ को जिला बनाने की मांग को लेकर शुक्रवार को पंडित दीनदयाल उपाध्यक्ष स्मृति मंच के द्वारा हस्ताक्षर अभियान गांधी चौक पर शुरू किया। नगरपालिका के अध्यक्ष डॉ. विजयराज शर्मा ने जिला बनाओं अभियान की मांग पर सहमति जताते हुए बैनर पर हस्ताक्षर किये। संस्था के अध्यक्ष गोपाल सोनी व राजूसिह भाटी ने बताया कि सार्वजनिक स्थान पर लगाये गये बैनर पर 551 लोगो ने हस्ताक्षर कर जिला बनाओं मांग पर बल दिया है। इस अवसर घनश्याम नाथ कच्छावा, नरसाराम फलवाडिय़ा, इदरीश गौरी, पवन महेश्वरी, बजरंग फतेहपुरिया,मुकेश चौधरी हेमराज भाटी, शैलेन्द्र लाटा ने हस्ताक्षर अभियान में भाग लिया।