राजकीय सुजला महाविद्यालय में छात्र संघ चुनाव को लेकर तीसरे मौर्चे का गठन किया। जिसमें सर्वसम्मति से सुनिल पटेल को अध्यक्ष, यज्ञदत्त दायमा को उपाध्यक्ष,रिछपाल बिजारणियां को चुनाव संयोजक, विजय चौहान को कोषाध्यक्ष, सौरभ पिपलवा को महासचिव बनाया गया। तीसरे मौर्चे के गठन के बाद सुजला महाविद्यालय में होने वाले छात्र संघ चूनाव में हितेश जाखड़ को अध्यक्ष पद पर चुनाव लड़ाने का निर्णय लिया। इस अवसर पर रामनिवास बिडिय़ा, गोर्वधन मेघवाल, मुकेश किलका, मदन राहड़, प्रवीण शर्मा, लाकेन्द्रसिह, इमरान खान, मदन मेघवाल, श्याम सुन्दर शर्मा, जयप्रकाश , अर्जुन घोटिया, सांवरमल दुधवाल , बाबूलाल सहित अनेक छात्र उपस्थित थे। संचालन शिवराज कांटीवाल ने किया।