अखिल राजस्थान राज्य कर्मचारी समन्वय समिति के बैनर तले सैकड़ो कर्मचारियो ने रेलवे स्टेशन के सामने से एक विशाल रैली निकाल कर उपखण्ड कार्यालय पहुचे। उपखण्ड कार्यालय के सामने धरना व प्रदर्शन कर 11 सुत्री मांग पत्र मुख्यमंत्री के नाम उपखण्ड अधिकारी को सौपा। कर्मचारी सरकार के वादा खिलाफी नारे बाजी करते हुए रैली स्टेशन रोड़, घण्टाघर, गांधी चौक , लाडनूं बस स्टेण्ड होते हुए उपखण्ड कार्यालय पहुंचकर सभा के रूप में परिवर्तित हो गई। सभा को प्रदेशध्यक्ष सुल्तानसिह ओला, गुरूदेव गोदारा, अलताफ अली, संतोष शर्मा सुमन जाट, शिवपालसिह , शिव कुमार शर्मा, राजूसिह, कालूराम बिरड़ा, मोहनसिह मंूड, भंवरलाल, शंकर मेघवाल दीपाराम सांडेला, पुरूषोतमलाल, सुषमा शर्मा ने सम्बोधित किया। तत्पश्चात सुल्तानसिह, सुषमा शर्मा, अलताफ काजी , शंकर मेघवाल, शिवपालसिह के नेतृत्व में एक प्रतिनिधि मंडल ने मुख्यमंत्री के नाम का 11 सूत्री मांग पत्र के समर्थन में ज्ञापन उपखण्ड अधिकारी को सौपा। सभा का संचालन सुधेन्द्र जोशी ने किया।