11 जून 2012 को नलिया बास में दुष्कर्म करने के बाद एक मासूम बालिका की हत्या कर दी गई थी । जिसमे आरोपी कमल पुत्र सुखदेव माली उम्र 31 वर्ष निवासी वार्ड नं. 5 सुजानगढ़ को गिरफ्तार किया गया था परन्तु आज तक आरोपियों को सजा नहीं मिली हैं ।
हत्या के आरोपियों को पुलिस ने 20 -25 दिन थाने में रख कर बिना किसी कार्यवाईकिये ही छोड़ दिया , और आरोपी खुलेआम घूम रहे हैं । इसके लिए भाई सुरेश कुमार द्वारा व मोहले वासियों ने मिलकर जयपुर जा कर मुख्य मंत्री को इस घटना के बारे में बताया था और पत्र के द्वारा 03 -08 -2012 को भी इस घटना के बारे में बताया हैं । पत्र में लिखा हैं की अगर आरोपियों को नहीं पकड़ा गया तो मजबूरन हमें न्याय पाने के लिए आन्दोलन करना पड़ेगा ।
bhaishab goli mar do saale ko hum aapke sath h……
C.M kuch nahi karega is me agr uski khud ki beti hoti to wo jarur karwai karta par wo bhi kutta h hum aapke sath h aandolan karo aap to…………………………..
Shalo ko goli marddo