ब्रह्म कुमारी इश्वरीय विश्वविद्यालय केन्द्र में राखी बांधती हुई बीके सुप्रभा

स्थानीय नया बास स्थित ब्रह्मा कुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय के केन्द्र सुजानगढ में रक्षाबंधन पर्व हर्षोल्लास पूर्वक मनाया। सुप्रभा ने केन्द्र में आए भाई बहनो के राखी बांध कर रक्षाबंधन का पर्व मनाते हुए धागो के अटूट बंधन प्यार, स्नेह व बहनो के रक्षा सूत्र का संदेश देते है। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि बुद्धिप्रकाश सोनी ने अपने सम्बोधन में कहा कि मनुष्य को अपनी वाणी पर संयम रखते हुए वाणी से किसी को आघात नही पहुंचे जिसके लिए सत्कर्म करते हुए लोग कल्याण की भावना से मानव जाति की सेवा करे। उन्होने कहा कि मनुष्य का चरित्र से बढकर कोई चीज नही हो सकती , चरित्र अगर निर्मल है , बेदाग है तो मनुष्य की छवि स्वत: ही आदर योग्य बनती है। जिसके लिए मनुष्य को पांच बातो का विशेष ध्यान रखना चाहिए। वाणी, आचार-विचार , चरित्र व इमानदारी इन पांचो का समावेश होने पर आदर योग्य होता है। इस अवसर पर महावीर प्रसाद मोदी, सांवरमल , एल एन गुर्जर, ओमप्रकाश, बीके ज्योति, बीके ममता, बीके बालचंद पारीक सहित अनेक लोग उपस्थित थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here