राजस्थान टेंट हाऊस के सामने रोजे खोलते हुए रोजेदार

स्थानीय स्टेशन रोड़ स्थित राजस्थान टेंट हाऊस के सामने एक्सपे्रस मनी के सयुक्त तत्वावधान में रोजा इफ्तारी की दावत का आयोजन किया गया। रोजेदारो ने दावत में शिरकत कर रोजे खोले। इस अवसर जिला कांग्रेस कमेटी के महामंत्री इदरीश गौरी, पार्षद सिकन्द अली खिलजी, एक्सप्रेस मनी के मैनेजर सुनिल मीणा, संजय शर्मा, मनिष सैन, मो. सदीक खिलजी, मौसीन खिलजी, लाल मो. भाटी सहित अनेक लोगो ने दावत में शामिल होकर रोजेदारो की सेवा की। इस अवसर पर एक्सप्रेस मनी के मैनेजर सुनिल मीणा ने रमजान के पवित्र माह पर मुस्लिम भाईयो को बधाई देते हुए कम्पनी की विभिन्न जानकारियां दी। इसी प्रकार ईदगाह मस्जिद में हाजी ज्यान मोहम्मद राव द्वारा दावते इफ्तार का आयोजन हुआ। ईदगाह इमाम जुबैर आलम सलामी ने बताया कि रोजा इफ्तार करवाना नबी ए करीम की प्यारी सुन्नत है। इफ्तार की दुआ के साथ हाजी सदीक पंवार, शम्सुदीन स्नेही, बिलाल इयारावाला, मो. रफीक, हाजी रमजान, महबुब राव, हबीब, इमरान, असलम मौलानी, पीरूखां सहित अनेक रोजेदारो ने रोजा खोला।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here