बुधवार सुबह तहसील के ग्राम लोढसर ,भीमसर, धां, मीगणां सहित आधा दर्जन गांवो में पुन: भारी बरसात हुई। ग्राम लोढसर के सरपंच प्रतिनिधि कन्हैयालाल शर्मा ने बताया कि सुबह चार बजे से पांच बजे तक एक घण्टे तक हुई मुसलाधार बारिश से गांव के गुवाड़ व मौहल्लो में पानी भर गया। लोगो के घरो में पानी भरने से आवागमन प्रभावित हुआ। लोढसर के उप स्वास्थ्य केन्द्र के सामने बरसात का पानी भरने के कारण मरिज को ट्रेक्टर की सहायता से लाया गया। एडवोकेट मोहनलाल ने तहसीलदार मूलचंद लूणिया को बताया कि बुधवार सुबह मलसीसर के आसपास के गांवो में भारी बरसात हुई है। बरसात के कारण जगह-जगह पानी एकत्रित हो गया। सुजानगढ शहर में भी बुधवार प्रात: रिमझिम बारिश का दौर शुरू हुआ जो सुबह छह बजे तक जारी रहा। सूर्य देव की मेहरबानी बुधवार को रही ओर तापमान में एका एक वृद्धि हुई। लेकिन शाम होते हुए आकाश में काले बादल छाये जाने से सूर्य देव का प्रभाव बादलो के कारण कम हो गया ओर ठण्डी हवाएं चली।