आज भी गैनाणी, गांधी चौक व लाडनूं बस स्टेण्ड पर पानी भरा रहा

पिछले चार दिनो से हुई बारिश से शहर के अनेक हिस्सो में पानी शनिवार को भी भरा रहा। जबकि शनिवार को सूर्य देव मेहरबान रहे। आसमान साफ रहा। जिससे लोगो को कुछ राहत मिली है। लेकिन नगरपालिका प्रशासन द्वारा लगाये गये पम्प सैट अपर्याप्त रहने से चापटिया तलाई व गैनाणी, गांधी चौक व लाडनूं बस स्टेण्ड पर पानी भरा रहा। चापटिया तलाई के सामने नवीन माध्यमिक विद्यालय पानी भरने के कारण बंद रहा। जिसने पालिका की बरसात पूर्व लाखों की राशि खर्च कर की गई तैयारियों व आपात स्थिति से निपटने के दावों की पोल खोल दी। इलोगों का आरोप है कि नगर पालिका प्रशासन की ओर से पानी निकासी के माकूल प्रबंध नहीं किए जाने के चलते पांचवे दिन भी कई निचली बस्तियों व मौहल्लों में हालात विकट बने हुए हैं।

खाद्य सामग्री बांटी
शहर में हुई भारी बरसात के चलते कई स्थानो पर पानी भरने के कारण लोगो को घरो से निकला मुश्किल होने पर कार्यवाहक उपखण्ड अधिकारी मूलचंद लूणिया ने शुक्रवार रात्रि को हनुमान सेवा समिति सालासर द्वारा एक हजार पैकेट विभिन्न स्थानो पर वितरित किए। उन्होने बताया कि कस्बे के विभिन्न स्थानो पर जमा बरसात का पानी निकासी के पुख्ता प्रबंध किए गए है। गैनाणी की पुरानी 30 एचपी मोटर जल जाने के कारण उसके स्थान पर 20 एचपी की नई मोटर लगाई ओर वह भी जल गई तथा वर्तमान में 40 एचपी की एक मोटर चालू है। उन्होंने बताया कि अतिवृष्टि से ग्रामीण व शहरी क्षेत्र मे हुए नुकसान के आकलन को लेकर प्रभावित ईलाकों में पटवारी व ग्रामसेवक आपदा प्रबंधन विभाग के प्रपत्र के मुताबिक सर्वे करवाया जाकर सूचियां बनवाई जा रही है। जिसमें पीडि़तों को एसडीआरएफ व सीआरएफ के माध्यम से मुआवजा दिया जायेगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here