शनिवार दोपहर को अचानक मुसलाधार बारिश होने से कस्बें में चरोओर पानी ही पानी हो गया। लम्बी प्रतिक्षा के बाद हुई बारिश से किसानो की फसलो को नया जीवन दान मिला है। वही लगातार मुसलाधार बारिश से नीचली बस्तियों में पानी एकत्रित हो गया। सड़को पर पानी एकत्रित होने से लोगो को भारी परेशानी का सामना करना पड़ा। शनिवार सुबह से ही आकाश में घने काले बादल छाए रहे। दोपहर बारह बजे अचानक तेज हवा के साथ इन्द्र देव मेहरबान होकर बरसे। तत्पश्चात एक बार बारिश होने के बाद पुन: एक घण्टे बाद बरसात का दौर शुरू हुआ। जो एक घण्टे तक जारी रहा। स्टेशन रोड़, कोठारी रोड़, घण्टाघर, गांधी चौक, एफसीआई गोदाम के पिछे, हरिजन बस्ती, प्रगति नगर सहित अनेक स्थानो पर बरसाती पानी इक्कठा हो गया। गोगा नवमी पर शादी विवाह में भी बरसात के कारण व्यवधान हुआ। वही गोगामेड़ी पर आयोजित मेला भी प्रभावित हुआ।
छापर कस्बें में भी अच्छी बरसात होने के समाचार मिले है। कास्तकारो ने बताया कि भादवा में बरसात होने से फसलो के लिए यह बरसात अमृत के समान है। बरसात के अभाव में जल रही फसलो को नया जीवन मिला है। फसलो के लिए यह बरसात काफी उपयोगी साबित होगी। जहां एक ओर किसानो को अकाल का खतरा सता रहा था वही इन्द्रदेव के मेहरबान होने से अकाल का मुहं तोड़कर पशुओं के लिए व कुछ फसलो के लिए काफी कारगर साबित होगी। इसी प्रकार सांडवा कस्बें में भी एक घण्टे तक लगातार मुसलाधार बारिश हुई है। बरसात से किसानो को राहत मिली है। वही नीचली बस्तियों में पानी एकत्रित होने के समाचार मिले है।
mast
kya baat hai sujangarh me barish