बीती रात को रेलवे स्टेशन पर मालगाड़ी की चपेट में आने से सात गौवंशो की अकाल मौत हो गई। मालगाड़ी के चपेट में आए पांच सांड व एक गाय व एक बैल की मौके पर मृत्यु हो गई। मंगलवार सुबह गौवंशो की अकाल मौत से लोग स्तब्ध रह गये। लोगो की भीड़ धीरे-धीरे रेलवे पटरी पर जमा होने लगी। एक साथ छह गौवंशो की अकाल मौत लोगो के लिए ताजूब का विषय बना हुआ था। रेलवे चौकी इंचार्ज बाबूलाल ने बताया कि सोमवार रात्रि को करीबन डेढ-दो बजे एक गाय के पिछे दौड़ते हुए सांड जा रहे थे सम्भवत: मालगाड़ी की चपेट में आने से उसकी मृत्यु हो गई। वही दुसरी ओर पूर्व विधायक रामेश्वर भाटी के नेतृत्व में एक ज्ञापन देकर मृत गौवंशो का पोस्टमार्टम करवाने की मांग करते हुए रेलवे स्टेशन पर नारे बाजी की ओर स्टेशन मास्टर सुमेरसिह को डीआरएम के नाम ज्ञापन सौपा। ज्ञापन में रेलवे अधिकारी द्वारा एक समिति पशुओ की जांच करवाने, रेलवे पटरियो के दोनो ओर सुरक्षात्मक दिवार , जाली व तारबंदी करवाने की मांग की।
इस बीच थानाप्रभारी रामप्रताप विश्रोई मौके पर पहुंचकर लोगो से समझाइस कर पोस्टमार्टम करवाने के निर्देश दिए। थानाप्रभारी के निर्देशो पर मृत पशुओ का मेडिकल बोर्ड से मौके पर ही पोस्टमार्टम करवाया गया। मेडिकल बोर्ड में डॉ. पवन मैंरो, गोविन्द कारगवाल, मनोज शर्मा शामिल थे। मृत पशु ठेकेदार नगरपालिका सुखदेव हरिजन ने बताया कि प्राय कर एक दो पशु रेलवे पटरी पर अकाल मौत के शिकार हो रहे है। समाचार लिखते समय सूचना मिली की एक ओर सांड माल गाड़ी की चपेट में आने से मौत के आगोस में शमा गया। घटना स्थल पर बड़ी संख्या में लोग एकत्रित हो गये। इस मौके पर भाजपा के नगर अध्यक्ष जंवरीमल बागड़ी, किशोरदास स्वामी, एडवोकेट केडी चारण, पार्षद प्रदीप दर्जी, महेन्द्रसिह भाटी, अजमल खां, लालचंद शर्मा, संजय ओझा, सुरेश कुमार, गौरी शंकर, जगदीश प्रसाद सहित अनेक लोग उपस्थित थे।