यहां से तीन किलो मीटर दूर रतनगढ-सुजानगढ रेल मार्ग पर सोमवार सवेरे मालगाड़ी के सामने छलांग लगाकर एक विवाहिता ने अपनी इहलीला समाप्त कर ली। पुलिस सुत्रो के अनुसार लालचंद ने रिपोर्ट दी कि मेरी भतीजी सोहनी का विवाह 16 माह पूर्व ठरड़ा निवासी ओमप्रकाश पुत्र रामूराम के साथ हुई थी पिछले दस दिनो से श्रीमति सोहनी अपने पीहर आई हुई थी जिसका मानसिक सन्तुलन ठीक नही था। सोमवार सुबह घर से निकल गई ओर मालगाड़ी के सामने कुद कर आत्म हत्या कर ली। मामले की जांच तहसीलदार मूलचंद लूणिया कर रहे है।