लाडनूं रोड़ स्थित रघुराज मोटर्स का शुभारम्भ

लाडनूं रोड़ स्थित रघुराज मोटर्स का उद्घाटन दीपसिह राजपुरोहित ने फिता काट कर किया। टाटा से संबंधित गाडिय़ो का शोरूम सुजलांचल में खुलने से लाडनूं , सुजानगढ व जसवन्तगढ के लोगो को टाटा की लोक प्रिय गाड़ी नैनो सहित विभिन्न मॉडल की गाडिय़ा उपलब्ध होगी। रघुराज मोटर्स के मालिक रघुवीर राजपुरोहित ने आगन्तुक अतिथियो का स्वागत करते हुए रघुराज मोटर्स के संबंध में जानकारी दी। इस अवसर पर हीरूखां ठेकेदार, मास्टर उम्मेदसिह चारण, मोहनलाल जिलोया, बाबुखां, पार्षद श्रीराम भामा, पूर्व पार्षद तनसुख प्रजापत, प्रहलाद जाखड़, पूर्व मंत्री खेमाराम मेघवाल शोरूम में पहुंचकर प्रतिष्ठान के मालिक को बधाई दी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here