मुक्ति धाम परिसर में पौधारोपण

स्थानीय शिव बाड़ी रोड़ स्थित सर्व समाज मुक्ति धाम परिसर में गुरूवार को पौधारोपण किया गया। समाज सेवी सत्यनारायण अरोड़ा के आर्थिक सौजन्य व श्मसान घाट विकास समिति के तत्वावधान में नीम, मेंहनी , बरगद, अशोक , चांदनी व बोगनबेलिया सहित विभिन्न प्रकार के साढे तीन हजार पौधे लगाये गये। इस मौके पर पूर्व विधायक रामेश्वर भाटी ने मुक्ति धाम परिसर में पौधारोपण किया। इस अवसर माणकचंद सराफ, कमल पंसारी, विक्रमसिह चौबदार, नेमाराम प्रजापत, प्रहलाद मावतवाल, मदन सोनी, प्रकाश भार्गव, जितेन्द्र मिरणका, राजकुमार प्रजापत, जितेन्द्र सराफ, शेरसिह भाटी सीताराम शर्मा सहित अनेक लोग उपस्थित थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here