शोफिटोरियम व नगरपालिका सुजानगढ के सौजन्य से आयोजित कार्यक्रम

स्थानीय नगरपालिका एन के स्टेडियम में मरूदेश संस्थान के तत्वावधान में 65 वें स्वतंत्रा दिवस के उपलक्ष में हेरत अंगेज व जाबाज करतबो के विशेष कार्यक्रम का नगरपालिका अध्यक्ष डॉ. विजयराज शर्मा व ईओ भगवानसिह ने फिता काट कर उद्घाटन किया। शोफिटोरियम व नगरपालिका सुजानगढ के सौजन्य से आयोजित कार्यक्रम में सोनी टीवी के एन्टरटेनमेन्ट के लिए कुछ भी करेगा व शाबास इंडिया कार्यक्रम फेम नासिक के सरीफ शैयद द्वारा विभिन्न जाबाजी के कार्यक्रम दिखाये गये। इससे पूर्व में अतिथियो का घनश्याम नाथ कच्छावा, रतन सैन, सुमनेश शर्मा, कमल नयन तोषनीवाल, किशोर सैन ने माल्यार्पण कर स्वागत किया। मुख्य अतिथि डॉ. विजयराज शर्मा ने नारियल तोड़कर व कलाकार सरीफ शैयद का माल्यार्पण कर कार्यक्रम का शुभारम्भ किया। इस अवसर पर महावीर मिरणका, नारायण बेदी, रजनीश भोजक,पार्षद हाकमअली, भोपालसिह, अजीतसिह, सहित अनेक लोग उपस्थित थे।

1 COMMENT

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here