शांति भंग के आरोप में चार जनो को गिरफ्तार किया

लीलगरान मौहल्ले में मंगलवार रात्रि को लाडनूं से आए गाड़ी में चार पांच लोगो ने भाजपा अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ के प्रदेश कार्यकारणी के सदस्य सुफी सुल्तान के घर में घुसकर मारपीट करने की नियत से घर में घुसने पर मौहल्लेवासियो ने एक इंडिका कार व चार पांच जनो को घेर लिया। पुलिस को सूचना मिली तो मौके पर पहुंचकर इंडिका गाड़ी को जब्त कर शांति भंग के आरोप में चार जनो को गिरफ्तार किया है। पुलिस सुत्रो के अनुसार असलम पुत्र अजीज निवासी सहरिया बास लाडनूं, मुराद पुत्र सर्वर खां, असलम पुत्र फेजूखां, सलीम पुत्र गजूखां निवासीगण लाडनूं को गिरफ्तार किया है। पुलिस सुत्रो के अनुसार पुलिस ने एक इंडिका व टवेरा गाड़ी को जब्त कर उसमें रखे 16 डंडे बरामद किए है। वही दुसरी ओर एक अन्य घटना में हेडकास्टेबल बलबीर सिह ने शांति भंग के आरोप में दो जनो को गिरफ्तार किया है। पुलिस सुत्रो के अनुसार नानकराम , धनपत वार्ड न. 4 को आपस में झगड़ते हुए गिरफ्तार किया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here