एक साल पूर्व भोजलाई चौराहे व गनोड़ा शराब ठेके में सैल्समैन के भाई राकेश की हत्या करने के मामले में फरार चल रहे नामजद आरोपी गत रात्रि को मनजीतसिह ने पुलिस के सामने समर्पण कर दिया। पुलिस उपाधीक्षक नितेश आर्य ने बताया कि 29 जुन 2011 को भोजलाई चौराहे व गनोड़ा में फायरिंग कर गनोड़ा के शराब ठेके के सैल्समैन के भाई राकेश की हत्या के मामले में आरोपी मनजीतसिह पुत्र हुक्मसिह निवासी सांवराद ने उनके कार्यालय में अपने आप को पुलिस के हवाले कर दिया। पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर न्यायलय में पेश कर दो दिन का पी सी रिमांड लिया है।