आरपी जैन को पालिकाध्यक्ष ने ऑवर ब्रिज बनाने की मांग करते हुए

नगरपालिका के अध्यक्ष डॉ. विजयराज शर्मा के नेतृत्व में मंगलवार को रेलवे स्टेशन पर जोधपुर रेलवे महाप्रबंधक आरपी जैन से मिले। आरपी जैन को पालिकाध्यक्ष ने ऑवर ब्रिज बनाने की मांग करते हुए विभिन्न समस्याओं से अवगत करवाया। किराणा मर्चेन्ट एसोसियेशन के नन्दकिशोर घासोलिया, पवन महेश्वरी ने एक ज्ञापन देकर जोधपुर दिल्ली , हावड़ा एक्सप्रेस को चालने की मांग की। आरपी जैन ने लोगो की समस्या का सुनकर शीघ्र समाधान करने का आश्वासन दिया। डीआरएम के साथ रेलवे के अधिकारी मैत्री चारण, के सी बैरवा, रामूराम थे। इस अवसर पर पालिका के प्रतिपक्ष नेता रामनारायण प्रजापत, पार्षद गणेश मण्डावरिया, पवन महेश्वरी, बाबूलाल दुगड़़, नरसाराम फलवाडिय़ा, शैलेन्द्र लाटा सहित शहर के प्रबुद्ध नागरिक उपस्थित थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here