नगरपालिका व तहसीलदार द्वारा अतिक्रमण हटाने की मुहिम शुरू कर सोमवार को ठरड़ा रोड़ स्थित सांईबाबा के मंदिर के पास अतिक्रमण हटाये। इसी प्रकार आदर्श विद्या मंदिर पीपलवा के पिछे गौचर भूमि में किए गये अतिक्रमण जेसीबी द्वारा नगरपालिका ने कच्चे अतिक्रमण हटाए। नगरपालिका ने मकान निर्माण की सामग्री जब्त कर अवैध अतिक्रमण हटाए। तहसीलदार मूलचंद लूणिया, थानाप्रभारी रामप्रताप विश्रोई, एएसआई रणजीतसिह, पालिका के अधिशाषी अधिकारी भगवानसिह सहित पालिका के कर्मचारियो ने किए गए चिन्हित अतिक्रमण हटाए।
इस अवसर पर पालिका पार्षद बंशीलाल गुर्जर ने प्रशासन पर आरोप लगाया कि अवैध अतिक्रमण हटाने की मात्र औपचारिकता की जा रही है। मात्र कच्चे डोळे हटाए गए है। प्रशासन को अतिक्रमण हटाने के चार ज्ञापन दिये गये है। इस अवसर पर बड़ी संख्या में मौहल्लेवासी एकत्रित हो गये। नगरपालिका के ईओ भगवानसिह ने बताया कि अतिक्रमण हटाओ अभियान के तहत मंगलवार दोपहर को कस्बें के अतिक्रमण हटाए जायेगे।