अश्लील पोस्टरो को हटाने की मांग

जन चेतना मंच के महासचिव व सामाजिक कार्यकर्ता धनराज आर्य के नेतृत्व में अनेक लोगो ने एक हस्ताक्षर युक्त ज्ञापन जिला कलक्टर चूरू को प्रेषित कर सुजानगढ में लगाये गये अश्लील पोस्टरो को हटाने की मांग की है। ज्ञापन में धनराज आर्य ने लिखा है कि सिनेमाघरो द्वारा नगर के बीचोबीच घंटाघर व अन्य सार्वजनिक जगहो पर अश्लील फिल्मो के बड़े-बड़े पोस्टर्स लगाये गये है जिसका महिलाओं व युवा पीढी पर बुरा असर पड़ रहा है। अश्लील पोस्टरो को तुरन्त प्रभाव से हटवाये व ऐसे पोस्टर्स नही लगाने के लिए पाबंद करने की मांग की है। ज्ञापन में शिवकुमार सोनी, शैलेन्द्र लाटा, बाबूलाल दुगड़, राजुसिह भाटी, ओमप्रकाश मनीष, नारायण बेदी,दानमल भोजक सहित अनेक लोगो के हस्ताक्षर है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here