संगीत साधना संस्थान द्वारा रफ़ी नाईट प्रोग्राम का आयोजन

नायब नगमो के शहंशाह मो. रफ़ी साहब का देहांत दिल का दोरा पड़ने की वजह से 31 जुलाई 1980 को हो गया जिनकी याद में संगीत साधना संस्थान द्वारा रफ़ी नाईट प्रोग्राम का आयोजन किया गया । जिसमे कई बेहतरीन संगीतकरो ने अपनी प्रस्तुति दी । इस कार्यक्रम में बोलीवूड के सुपरस्टार राजेश खन्ना को भी श्रधांजलि दी गई । कार्यक्रम में रामेशवर भाटी, घनश्याम नाथ कछावा व कई जाने माने व्यक्ति सामिल थे । कार्येक्रम का मार्ग दर्शन लकी जगवानी ने किया । कार्यक्रम के मीडिया पार्टनर थार फिल्मी व सुजानगढ़ ऑनलाइन थे । ये कार्यक्रम आज शाम थार फिल्मी पर दिखाया जायेगा ।

1 COMMENT

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here