आरक्षण में संविधान संशोधन विधेयक के विरोध में कस्बा पूर्वतया बंद रहा

समता आंदोलन के प्रांतीय आह्वान के तहत बुधवार को आरक्षण में संविधान संशोधन विधेयक के विरोध में कस्बा पूर्वतया बंद रहा। मिशन 72 से जुड़े कर्मचारियों व अधिकारियो ने बंद को सफल बनाने के लिए संयोजनक राधुदास स्वामी के नेतृत्व में सैकड़ो कार्मिको ने रैली निकाली। रैली गणेश मन्दिर स्थित श्रमिक कल्याण के न्द्र से रवाना होकर लाडनूं बस स्टेण्ड, गांधी चौक, घण्टाघर, स्टेशन रोड़ , रेलवे स्टेशन होते हुए पंचायत समिति के सामने पहुंची। आह्वान के तहत शहर व ग्रामीण क्षेत्र के राजकीय कार्यालय एवं विद्यालयो के कर्मचारियों की ओर से सामुहिक अवकाश लेकर विरोध प्रदर्शन किया गया। बंद को सफल बनाने के लिए कस्बे के व्यापार मंडलो ने अपने प्रतिष्ठान बंद रखकर सहयोग किया।

रैली में राधुदास स्वामी, रामचन्द्र जाट, रामेश्वर खीचड़, भंवरलाल पांडर, चैन प्रकाश , अनिल धनकड़, अजीतसिह,महावीर प्रजापत, बनवारी कुल्हरी, रणजीतसिह, मोहनराम मुण्ड, भीखमचंद ,सुरेन्द्र शर्मा, गुरूदेव गोदारा, महेन्द्र फियोदा, बनवारी बिजारणियां, सीताराम शर्मा, माणकचंद, राजेश गौड़, सुनील माथुर, कमल जाखड़, बलदेव ढाका, अशोक रांकावत, बालचंद रंजन अत्री, मोहरसिह, मनीष गोदारा, सुबोध भास्कर, ओमप्रकाश , अनील कुमार , नरेन्द स्वामी, लक्ष्मण खत्री व रणजीतसिह ने भाग लिया।

5 COMMENTS

  1. You guys really doing excellent work……..as media is among the main pillars of our democratic system…….Online new work for our area tells the country that so called backward western region of our country not really backward in thoughts,and grass root level work…….in-spite many difficulties regarding transportation and well equipped educational institutions……………keep it up guys. I wish u all the best…..
    Manoj Sharma (Teacher)
    Government Secondary School, Dewani

  2. no my friend sab afwaye hai kuch asamajik tataw aisi afwaye felate to please koi jyada dyan na de be happy and enjoy the life

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here