अतिवृष्टी से प्रभावित बस्तियों को दौरा करते हुए जिला कलक्टर

सोमवार शाम सात बजे जिला कलक्टर विकास एस भाले व क्षेत्रीय विधायक मा.भंवरलाल मेघवाल ने अतिवृष्टी से प्रभावित मौहल्लो का दौरा कर हालात का जायजा लिया ओर लोगो से जानकारी ली। जिला कलक्टर सहित प्रशासनिक लवाजमा अतिवृष्टी से प्रभावित चापटिया तलाई, हरिजन बस्ती, दुलिया बास, नाथो तालाब, गैनाणी की स्थिति को देखकर पानी निकासी के लिए बीकानेर से 80-90 एचीपी की तीन मोटरे मंगाने के लिए उच्चाधिकारियो से दूरभाष पर बातचीत की। जिला कलक्टर विकास एस भाले ने बताया कि चूरू जिले में सर्वाधिक 432 एमएम सुजानगढ क्षेत्र बरसात हुई। जिला कलक्टर ने तहसीलदार मूलचंद लूणिया को निर्देश देते हुए कहा कि अतिवृष्टी से प्रभावित परिवारो को आगामी तीन दिनो तक भोजन के पैके ट वितरित करे। इससे पूर्व में पंचायत समिति परिसर में बिगड़े हालात को लेकर अधिकारियों की बैठक ली। कलक्टर ने पालिका के अधिशाषी अधिकारी भगवान सिंह को टीएफसी व एसएफसी मद में कस्बे गंदे पानी की निकासी के लिए स्थाई रूप से 29 एचपी की नई मोटर पंप खरीदने के निर्देश दिए।

जिला कलक्टर ने विकास अधिकारी विक्रमसिंह राठौड़ को ग्रामीण क्षेत्र में अतिवृष्टि से प्रभावित परिवारो को राहत के लिए सर्वे कर सूचियां भिजवाने के निर्देश दिए। बैठक में जिला कलक्टर ने विकास अधिकारी को भारी बरसात की संभावना के मध्यनजर ग्रामीणों के बचाव के लिए तिरपाल खरीदने के भी निर्देश दिए। जिला कलक्टर ने अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि प्रकृति के इस प्रकोप का अस्थाई रूप से समाधान तीस दिनों के भीतर अधिकारी संजीदगी से कर आमजन को राहत देने का प्रयास करें। उन्होंने कहा कि प्राकृतिक आपदा के मामले में सरकार की गंभीरता को समझ कर पीडि़तों को जल्द लाभ मिले ऐसा हमारा प्रयास हो। बैठक में विधायक मास्टर भंवरलाल ने कस्बे की ड्रेनेज व्यवस्था के लिए पंप सेट व पाईप ओर देने की जिला कलक्टर से मांग की। इस मौके पर नायब तहसीलदार सुभाष चौधरी, जलदाय विभाग के जे आर नायक, बिजली विभाग के जसवन्तसिह, थानाप्रभारी रामप्रताप विश्रोई, प्रदीप तोदी ,इदरीश गौरी पार्षद बाबूलाल कुलदीप, श्रीराम भााम, रामावतार मंगलहारा, विद्याप्रकाश बागरेचा, अजय ढेनवाल, बंटी लाखन, बजरंग सैन सहित कई लोग साथ थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here