स्वाधीनता दिवस हर्षाल्लास पूर्वक मनाया गया। गैर सरकारी व सरकारी शिक्षण संस्थाओं व विभिन्न विभागों ने राष्ट्रीय पर्व परम्परागत रूप से मनाया। मुख्य समारोह एन के लोहिया स्टेडियम में पालिकाध्यक्ष डॉ. विजयराज शर्मा की अध्यक्षता में आयोजित किया गया। जबकि समारोह के मुख्य अतिथि कार्यवाहक उपखण्ड अधिकारी मूलचंद लूणिया थे। विशिष्ट अतिथि उप पुलिस अधीक्षक नितेश आर्य, ईओं भगवानसिह थे। मुख्य अतिथि मूलचंद लूणिया ने ध्वजारोहण कर मार्च पास्ट की सलामी ली। समारोह में प्रतिभावान विद्यार्थियो को प्रशस्ती पत्र देकर सम्मानित किया गया। विभिन्न संस्थाओं के छात्र-छात्राओं ने सांस्कृतिक कार्यक्रम में मनमोहक प्रस्तुति दी।
इसी प्रकार अक्षय कृपा नर्सिंग कॉलेज में पूर्व प्रधान पुसाराम गोदारा , उपखण्ड अधिकारी मूलचंद लूणिया, नितेश आर्य, सीएमएचओं डॉ. अजय चौधरी, रामनिवास , सुरजाराम डाबरिया के आतिथ्य में स्वाधीनता दिवस मनाया। कॉलेज की छात्राओं ने सांस्कृतिक प्रस्तुतियां दी। इस अवसर निदेशक धर्मेन्द्र कीलका, प्रेम बुगालिया, करणीदान चारण ने अतिथियों का स्वागत किया। इसी प्रकार देव सागर सिंघी जैन मंदिर परिसर में आचार्य दिव्यानंद विजय महाराज के सानिध्य में स्वाधीनता दिवस मनाया गया। समारोह के मुख्य अतिथि गर्भस्थ शिशु संरक्षण समिति के प्रदेश अध्यक्ष रामकिशोर तिवाड़ी ने झंंडारोहण किया। समारोह में समिति के प्रदेश मंत्री टीकमचंद भोजक, करणीदान मंत्री, मांगीलाल पुरोहित, मधुसुदन अग्रवाल सहित अनेक लोग उपस्थित थे। इसी क्रम में गांधी बस्ती स्थित गोपाल कृष्ण शास्त्री आदर्श विद्या मंदिर में स्वाधीनता दिवस समारोह हर्षोल्लास पूर्वक मनाया गया। ध्वजारोहण अध्यक्ष अनिल कुमार ने किया। समारोह के मुख्य अतिथि मूलचंद सांखला थे। जबकि विशिष्ट अतिथि सांवरमल , पवन पारीक थे। इसी क्रम में ओसवाल उच्च माध्यमिक विद्यालय व गांधी बालिका विद्यालय ने संयुक्त स्वाधीनता दिवस समारोह मनाया। समारोह के मुख्य अतिथि गोविन्दराम बाफना थे जबकि विशिष्ट अतिथि श्रीमति कमला सिंघी थी।
समारोह की अध्यक्षता रूकमानन्द शर्मा ने की। समारोह में छात्र-छात्राओं ने देश भक्ति एवं देश प्रेम से ओत प्रोत कविताएं, गीत, सामूहिक नृत्य ओर संगीत में समाबांध दिया। इसी क्रम में श्री रामगोपाल गाड़ोदिया उच्च प्राथमिक आदर्श विद्या मंदिर परिसर में स्वतंत्रता दिवस समारोह धूमधाम से मनाया गया। नन्दलाल घासोलिया की अध्यक्षता में आयोजित समारोह के मुख्य अतिथि पवन कुमारी महेश्वरी ,जबकि विशिष्ट अतिथि भीमशंकर शर्मा थे। कार्यक्रम में नन्हे-मुन्हे भैया- बहिनो ने मनमोहक प्रस्तुतियां दी। अतिथियो ने परीक्षा परिणाम में उत्कृष्ट अंक प्राप्त करने वाले छात्र-छात्राओं पुरस्कृत किया। इसी प्रकार हरिजन बस्ती स्थित राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय में स्वतंत्रता दिवस समारोह बी एल तेजस्वी के मुख्य आतिथ्य में मनाया गया। इससे पूर्व मुख्य अतिथि बी एल तेजस्वी ने झंडारोहण किया।
सांस्कृतिक कार्यक्रम में छात्रा पूनम तेजस्वी ने आओं बच्चो तुम्हे दिखायें झांकी हिन्दुस्थान की प्रस्तुत कर उपस्थित लोगो को भाव विभोर कर दिया। कार्यक्रम में दिव्या, कविता पार्टी ने लोक गीत हरिया पोदीना व भगवती नायक , पूजा ढेनवाल ने मोर बोले रे हो मलजी पर नृत्य प्रस्तुत कर वाह-वाही लूटी। समारोह के मुख्य अतिथि बी एल तेजस्वी ने अपने सम्बोधन में विद्यालय की चार दिवारी को ऊंची करवानी की घोषणा की। संचालन छगन सांखला ने किया। इसी प्रकार आदर्श बाल विद्यालय, जेसराज पीपलवा उच्च प्राथमिक आदर्श विद्या मंदिर, नया बास सुजानगढ, सोनादेवी सेठिया कन्या महाविद्यालय व रतनदेवी सेठिय सीनियर सैकण्डरी पब्लिक स्कूल में स्वाधीनता दिवस हर्षाेल्लास पूर्वक मनाया गया। पंचायत समिति परिसर में प्रधान नानीदेवी गोदारा ने ध्वजारोहण किया। इस मौके पर विकास अधिकारी विक्रमसिह राठौड़, विद्याधर पारीक, भोपालसिह, रामनिवास घोटिया, सुरजाराम डाबरिया सहित अनेक अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित थे।