स्थानीय ईदगाह मस्जिद में सूरजखां, बाबूखां द्वारा शुक्रवार को दावते इफ्तार का आयोजन किया गया। मस्जिद इमाम जुबैर आलम सलामी ने इफ्तार की दुआ पढाई तथा रोजेदारो ने खजूर, शर्बत, मिठाई व नमकीन से अपने रोजे खोले। इफ्तार के बाद नमाजे मगरिब अदाकर मुल्क में अमनो अमान व भाईचारे के लिए दुआ की गई। इसअवसर पर हाजी मांगूखां, शम्सुद्दीन स्नेही, मुरादखां, फुलेखां, साजिदखां, शाकिर खां, गिरधारीखां, हाजी रमजान, हाजी उल्मान टाक, मो. अयूब गौरी,इकबाल भाटी, नादिर खां, मो. कासिम, रफिक अत्ररी, वसीम अहमद सहित अनेक रोजेदार उपस्थित थे।