राजकीय ज्ञानीराम हरकचंद सरावगी महाविद्यालय के छात्र संघ के चूनाव शांति पूर्ण सम्पन्न हुए। छात्र संघ चूनाव में एबीवीपी के पैनल ने बाजी मारी। निर्वाचन अधिकारी के अनुसार अध्यक्ष पद पर हितेश जाखड़, उपाध्यक्ष पद पर ऋषभ दायमा, महासचिव पद पर मदन मेघवाल, सयुक्त सचिव पद पर अर्जुन घोटिया निर्वाचित हुए है। जाखड़ ने भूराराम रेवाड़ को 337 वोटे से पराजित कर सुजला महाविद्यालय के छात्र संघ चूने गये। विजय प्रत्याशियो ने जीत का जश्र मनाते हुए विजय जुलूस निकाला। निर्वाचन अधिकारी नव निर्वाचित पदाधिकारियो को शपथ दिलाई।