जिला स्वास्थ्य व चिकित्सा अधिकारी डॉ. अजय चौधरी के निर्देशो पर शहर के विभिन्न दुकानदारो का निरीक्षण कर गुटखो को जब्त कर घण्टाघर के पास होली जलाई। निरीक्षण के दौरान खाद्य सुरक्षा अधिकारी नवलकिशोर महता, नागरमल ढाका, मदनलाल बाजिया ने घण्टाघर स्थित प्रकाश ट्रेडिंग कम्पनी का निरीक्षण करने पर 1885 पाऊच रंगीला गुटखा के जब्त किया। इसी प्रकार स्टेशन रोड़ स्थित दो अलग अलग दुकानो से साठ पाऊच रंगीला व बहार के जब्त किये। इसी प्रकार खाद्य सुरक्षा अधिकारियों ने मिठाईयों की दुकानो पर भी निरीक्षण किया।