तहसील के ग्राम लालगढ के ग्रामीणो ने जिला कलक्टर को पत्र प्रेषित कर गांव में गोचर भूमि पर किये गये अतिक्रमण से मुक्त करवाने की मांग की है। ज्ञापन में सरपंच सहित सैकड़ो ग्रामीणो ने हस्ताक्षर युक्त पत्र प्रेषित कर बताया कि ग्राम पंचायत लालगढ में गोचर भूमि तालाब के पास अवैध अतिक्रमण कर रखा है। 200 बीघा सरकारी भूमि पर कुछ लोगो ने अपना कब्जा कर रखा है। इसमें लगभग सौ बीघा जमीन पर कृषि कार्य भी हो रहा है। इस गोचर भूमि पर वन विभाग द्वारा लगाये गये पौधो का अस्तित्व खतरे में है।