बस्तियों में पानी निकासी नही होने के कारण परेशानी

शहर के जमालपुरा, गैनाणी, दुलिया बास, नवीन स्कूल के पास सहित अनेक बस्तियों में पानी निकासी नही होने के कारण मौहल्लेवासियों को गुरूवार को भी परेशानी का सामना करना पड़ा। अतिवृष्टी से प्रभावित मौहल्लो मे पानी की निकासी नही होने से आवागमन बाधित रहा। तहसीलदार मूलचंद लूणिया ने बताया कि ग्राम कोलासर, खुड़ी, शोभासर,लोढसर, मुराडाकिया, मालासी में टीम भेजी गई। उन्होने बताया कि अतिवृष्टी से प्रभावित गांवो में स्थिति में सुधार हुआ है। पालिका के ईओं भगवानसिह ने बताया कि जमालपुरा एकत्रित पानी निकासी के लिए एक पम्प सैट लगाया गया है ओर पानी निकासी के लिए प्रबंध किए गए है। इसी प्रकार ग्राम ठरड़ा स्थित कस्तुरबा गांधी आवासीय विद्यालय बरसात के पानी से चारो ओर घिरा हुआ है।

अतिवृष्टी से प्रभावित हरिजन बस्ती में बुधवार शाम को धनराज आर्य के सौजन्य से जरूरतमंद लोगो को भोजन के पैकेट वितरित किए गए। कार्यवाहक उपखण्ड अधिकारी मूलंचद लूणिया, स्वामी कानपुरी महाराज, धनराज आर्य, सुरेन्द्र भार्गव, ने पीडि़तो को भोजन के पैकेट वितरित किये। इस मौके पर भंवरलाल सुंगत, दीन दयाल सियोता, दयानंद आर्य, मनेाज सियोता, पुखराज तेजस्वी, धनराज टाक, धनपत सियोता, नीमी सियोता, विकास खटीक, राजा आर्य,नवीन आर्य , सत्यप्रकाश सहित अनेक लेाग उपस्थित थे। अतिवृष्टी से प्रभावित हरिजन बस्ती में गुरूवार शाम को पिथानियां परिवार द्वारा भोजन के पैकेट वितरित किए गए। उपपुलिस अधीक्षक नितेश आर्य, थानाप्रभारी रामप्रताप विश्रेाई, मुरडा़किया के हरिप्रसाद दाधीच, सम्पत कुमार पिथानियां, पार्षद बाबूलाल कुलदीप, अजय ढेनवाल, महेश गहलेात, लक्ष्मण खत्री , बालूराम, अमीत कुमार, रवि कुमार, फयाज टक्कर, गोपाल सहित अनेक लोगो ने पीडि़त परिवारो को भोजन के पैकेट वितरित किए।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here