गोपालपुरा में जमीनी विवाद को लेकर हवाई फायरिंग

निकटवर्ती ग्राम गोपालपुरा में जमीनी विवाद को लेकर हवाई फायरिंग होने से गांव में सनसनी फैल गई। उपपुलिस अधीक्षक नितेश आर्य ने बताया कि प्रकाश पुत्र तनदास स्वामी निवासी गोपालपुरा ने रिपोर्ट दी कि मैं मेरा ट्रेक्टर लेकर रामकुमार मेघवाल के खेत में बुआई करने गया था रामकुमार व मोहनदान चारण के बीच उक्त खेत को लेकर विवाद चल रहा था। सोमवार दोपहर डेढ बजे मैं मेरे मकान के बाहर खड़ा था तभी चार गाडिय़ो से सवार होकर केडी चारण, सुल्तानदान, गजूसिह, हनुमानदान सहित दस-पन्द्रह अन्य व्यक्ति आए ओर कहा कि इस खेत में बुआई क्योंकि की ओर मेेरे पर फायरिंग की। फायरिंग के दौरान मैं दिवार के पिछे छुप गया। पुलिस को सूचना मिलते ही एएसआई मांगीलाल मय जाप्ते के मौके पर पहुंचे।

उपपुलिस अधीक्षक नितेश आर्य, थानाप्रभारी रामप्रताप विश्नोई , उपनिरीक्षक महेन्द्रकुमार घटना स्थल पर पहुचकर घटना का जायजा लिया। वही दुसरी ओर पुलिस आरोपियों को गिरफ्तार करने के लिए नाकाबंदी की है। एतियात के तौर पर गोपालपुरा में एएसआई मांगीलाल सहित पुलिस कर्मियों को तैनात किया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here