बागरेचा बास मे शुक्रवार सुबह इन्द्रसिह ड्राईवर के घर अचानक आग लग गई। गैस सिलेण्डर का पाईप लिक होने पर घर के रसोई में अचानक आग लगी। मौहल्लेवासियो ने आधें घण्टा तक आग को काबू पाया। बड़ा हादसा होते होते टला। इस हादसे में किसी प्रकार की जन हानि नही हुई। प्राप्त जानकारी के अनुसार घर में चाय बनाते समय अचानक गैस पाईप लिक होने पर आग पकड़ ली। लोगो ने सिलेण्डर को बाहर चौक में लाकर बुझाया। इस दौरान पुलिस भी मौके पर पहुंची। पार्षद प्रतिनिधि विद्याप्रकाश बागरेचा ने दमकल को सूचना दी तो दमकल दो घण्टे बाद मौके पर पहुंची। इससे पूर्व में ही आग पर काबू पा लिया गया। मौहल्ले के विद्याप्रकाश बागरेचा, मनोहर नाई, महेश नाई सहित अनेक लोगो ने कोशिश करने आग नियंत्रित करने में सहयोग किया।
Aca huwa ki sujanghar me baris hui h