स्थानीय पुलिस थाने में एक विवाहिता ने अपने ससुराल पक्ष पर दहेज प्रताडऩा का मामला दर्ज करवाया है। पुलिस सुत्रो के अनुसार श्रीमति अंजू पुत्री दुलाराम नायक निवासी गोपालपुरा ने अपने पति रविराम पुत्र दानाराम , दानाराम , रूकमणी , नरपतराम, कंचन देवी, किरण देवी, बिरजूराम पर दहेज के लिए तंग व परेशान करने का आरोप लगाया है। विवाहिता ने बताया कि मेरी शादी दो साल पूर्व लाडनूं निवासी रविराम के साथ हुई थी शादी के बाद ही मोटरसाइकिल व 50 हजार रूपये की मांग करते हुए ससुराल पक्ष ने तंग व परेशान करने लगे है। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी।