सुजानगढ जिला बनाओं संघर्ष समिति

सुजानगढ जिला बनाओं संघर्ष समिति एवं कस्बें की विभिन्न संस्थाओं के संयुक्त तत्वावधान में जिला बनाओं आंदोलन का गति देने के लिए आगामी 8 अगस्त से हस्ताक्षर अभियान शुरू किया जायेगा। नरसाराम फलवाडिय़ा ने बताया कि सुजानगढ जिला बनाओं आंदोलन को प्रखर गति देने के लिए सुजानगढ की समस्त प्रमुख संस्थाओ, क्लबो एवं वरिष्ठ नागरिको से हस्ताक्षर अभियान चलाने का आह्वान किया गया है। इससे पूर्व में संघर्ष समिति द्वारा पोस्टकार्ड अभियान , टैम्पो यूनियन द्वारा विशाल रैली का आयोजन किया जा चुका है।

1 COMMENT

  1. Sujangarh should be district by now, this would uplift sujangarh city & all nearby location progress.

    Let’s all support this forum!

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here